Big Breaking : हिमाचल के ऊना में 3 और कोरोना पॉजीटिव, 188 पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:24 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में शनिवार को देर रात कोरोना के 3 और मामले सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को ही दिन में  एक युवक कोरोना पॉजीटिव गया है। यानी ऊना जिला में शनिवार को कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की और से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पॉजीटिव आए मामलों में एक महिला व 2 युवक शामिल हैं। ये तीनों चैम्बूर से 15 मई को ट्रेन के माध्यम से ऊना लौटे थे। अब प्रशासन इन तीनों को कोविड केयर सैंटर खड्ड में भेजने की तैयारी में जुट गया है। इन मामलों के साथ ऊना में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 6 हो गए हैं।

प्रदेश में एक दिन में 20 नए केस

बता दें कि प्रदेश में शनिवार के दिन ही कोरोना के 20 नए मामले सामने आ चुके हैं, इनमें मंडी से 4, हमीरपुर से 1, कांगड़ा से 6, सोलन से 5 और ऊना जिला के 4 मामले शामिल हैं। इन मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 188 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 124 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News