Hamirpur: चोरी के मामले में 3 आरोपियों को 8 वर्ष का कारावास व जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:39 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सोमवार को एसीजेएम विशाल भमनोत्रा की कोर्ट ने चोरी मामले के 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 8 वर्ष की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपियों मोहम्मद शरीफ निवासी चुगान गांव कोठी चंडीयार जिला कठुआ, सलिमा बेगम निवासी बसोली कठुआ जम्मू-कश्मीर और हमीरपुर जिला के नादौन के सुरेंद्र सिंह को यह सजा सुनाई गई है। मामला 7 अगस्त, 2023 का है। आरोपियों ने दिन-दिहाड़े छम्ब गांव में अलमारी के ताले तोड़कर कमरे से 20 सोने की अंगूठियां, 2 पुरुषों की सोने की चेन, 2 सोने की नथ, 1 मंगलसूत्र, 1 टीका, 2 महिलाओं की अंगूठियां चोरी कर लीं थी। इसके साथ ही शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने 40 हजार रुपए की नकदी भी चोरी की थी।

इस मामले की सुनवाई विशाल, दीपक जेएपीपी हमीरपुर और रितिका तेजटा एलडी एपीपी द्वारा की गई और सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए 41 गवाहों की जांच की गई। माननीय कोर्ट ने साक्ष्य के निष्कर्ष पर अभियोजन और बचाव पक्ष को सुनने के बाद ट्रायल कोर्ट ने आरोपी व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 454, 380, 201 के तहत दोषी ठहराया। इन्हें धारा 454 आईपीसी के अंतर्गत 3 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना और जुर्माना अदा न करने पर 6 माह का साधारण कारावास, धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत 3 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर 6 माह का साधारण कारावास और आईपीसी की धारा 201 के अंतर्गत 2 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर 6 माह के साधारण कारावास की सजाएं सुनाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News