कोरोना से जंग के बीच हिमाचल में 29 नए मेडिकल ऑफिसर तैनात

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना से जंग के बीच हिमाचल में सरकार ने 29 नए मेडिकल ऑफिसरों की तैनाती की है। इन डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त किया गया है। इन डॉक्टरों की काऊंसलिंग 4 से 25 फरवरी के बीच हुई थी। इन डॉक्टरों को अनुबंध आधार पर रखा जाएगा। मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने इन डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में इसलिए तैनात किया है ताकि कोरोना वायरस से निपटा जा सके।

ये मेडिकल ऑफिसर किए तैनात

इन डॉक्टरों में यामिनी यादव मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल सरकाघाट मंडी, मनीषा कपूर मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल पालमपुर कांगड़ा, सोनाली ठाकुर मेडिकल ऑफिसर पीएचसी नारकंडा शिमला, गरिमा कुकरेजा मेडिकल ऑफिसर जैडएच धर्मशाला, अदिति मेडिकल ऑफिसर रीजनल अस्पताल कुल्लू, प्रिया मेडिकल ऑफिसर सीएचसी नगरोटा सूरियां कांगड़ा, मृदु ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल संधोल मंडी, रोहित चौधरी मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल सरकाघाट मंडी, श्वेता कौशिक मेडिकल ऑफिसर सीएचसी शिलाई सिरमौर, भारती कालिया मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल देहरा कांगड़ा, तनेश्वर कुमार मेडिकल ऑफिसर सीएचसी बरठीं बिलासपुर, नेहा मितल मेडिकल ऑफिसर पीएचसी अमरगढ़ सिरमौर, स्नेहा शर्मा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नेरवा शिमला, नवकिरण कौर मैडीकल ऑफिसर सिविल अस्पताल राजगढ़ सिरमौर, अरशिया मेडिकल ऑफिसर सीएचसी खुंडियां कांगड़ा, गगन मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल ददाहू सिरमौर, नेहा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नूरपुर कांगड़ा, सविता मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल देहरा, राहुल शर्मा मेडिकल ऑफिसर पीएचसी बछवैन कांगड़ा, उर्वशी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी साहू चम्बा, शिफा मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल अर्की सोलन, नितिन मेडिकल ऑफिसर पीएचसी बैंज की हट्टी सोलन, बनीत ठाकुर मेडिकल ऑफिसर पीएचसी समोट चम्बा, पूर्णजय मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल नूरपुर कांगड़ा, अरुण कुमार मेडिकल ऑफिसर सीएचसी कोटली मंडी, एमडी खलीद हसनैन मेडिकल ऑफिसर सीएचसी कोटली मंडी, प्रतिभा मेडिकल ऑफिसर सीएचसी रामशहर सोलन, सुरोजित घोष मेडिकल ऑफिसर सीएचसी सलूणी चम्बा और राम सिंह मैडीकल ऑफिसर पीएचसी साच चम्बा में नियुक्ति दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News