HPBOSE : अध्यापक पात्रता परीक्षा के 2340 आवेदन पत्र रद्द, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 04:45 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बिना परीक्षा शुल्क व अधूरे होने पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के 2340 आवेदन पत्र रद्द कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 8 मई से 3 जून तक मांगें थे। इन विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए कुल 44015 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से कुल 41675 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित पाए गए हैं, जबकि कुल 2340 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के व अधूरे पाए गए हैं। अधूरे व बिना परीक्षा शुल्क के 2340 आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि रद्द किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा करवाई है, उनका नाम रद्द सूची में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी 15 जून तक अपने फीस से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय में जमा करवा कर अपना अनुक्रमांक लेने के पात्र होंगे, जिसके उपरांत किसी भी प्रकार के संशोधन नहीं किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News