Kangra: जिला कांगड़ा के 79 जेबीटी अध्यापक बने मुख्यध्यापक
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 04:47 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा की और से विभागीय पदोन्नति कमेटी की ओर से 79 जे.बी.टी. अध्यापकों को मुख्याध्यापक के पदों पर पदोन्नत किया है। उनके नए कार्यस्थल निर्धारित कर दिए हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा अश्वनी कुमार भट्ट ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुर्सन की संगीता शर्मा को भोजपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलोहर की कमलेश कुमारी को सेर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बासा के प्रवीन कुमार को बोहल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेटी के छोटू राम को लोअर टिप्परी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलूं की रोमी देवी को चंदुआ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकवन की दर्शना कुमारी को अमनी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकलोह के सेवा राम को भुगनारा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाख के जोगिंद्र सिंह मैरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनेड की रंजना देवी को सौकणी दा कोट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला काकरा के देसराज को रुलेहड़ में तैनाती दी गई है।
वहीं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिप्परी की सुषमा देवी को बारी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटोली लम्मियां के शिव कुमार को गंगथ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला केटलू की किरण बाला को मंझग्रां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घाड़ की स्वर्णा देवी हवाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंडोर के पूर्ण सिंह को रिट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धियाला की सुनीता देवी को नंगल खास, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूरजपुर एक की ऊमा देवी को मलोट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर बीड़ की राशि धवन को धर्मकोट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैजनाथ के अनिल कुमार सोनी को आशापुरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मदनपुर की शशि किरण को खन्नी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौगान की विमलेश कुमारी को कोहलीसेरां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठारू के हेमराज को टकनार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी रेणु बाला को गलू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गनखेतर के मनीष को चौबू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी के राजकुमार को गोरलधार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर मैंझा के रजनीश धीमान को धमेर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भपूं के तरसेम को हलेड़ एक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंदू की किरण देवी को नौउन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रे खास की रजनी शर्मा को चनौर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खुरगूं के नवीन कुमार लंजोत, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बुसल के संजय कुमार को अप्पर सकोट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेघनोंटा के विनोद शर्मा को वेधनोंटा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर राख की सतजंला को देहरियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भौरां एक की अनीता कुमारी को कुहड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घियाणा खुर्द के पवन कुमार बल्ला सलोल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुलाहड़कड़ की सुधा सूद को ठाकुरद्वारा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अवेरी की गोदावरी को नाहलियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा की रेनु पाठक को फारियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगियालबेहड़ की रेखा कुमारी को लग, रौंखर की पूनम कुमारी को उपरेहड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गगवाल की सुषमा देवी को पटियालकड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोइन की सीमा देवी को चलाली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रैंटा के राजेश बाला को बस्सी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पग्गा की एकता देवी को चिलाह में नियुक्ति दी गई है।
इसी तरह से राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंगरेहड़ की वंदना देवी को खज्जां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खैरा की सपना रानी को भगलाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जूंटकलां के नीरज कुमार को मनोह सिहाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोहड़ा की कंचन शर्मा को चरोड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेहल के राजीव कुमार को बौंगता, राजकीय प्राथमिक पाठशाला देहरियां के आदर्श सूद को हरिपुर गर्ल्ज, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरंग के राजेश कुमार को स्वाणा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पपरोला की सुनीता देवी को बलूंदर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दत्तल की सुषता देवी को सुरला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंगाल चौकी के पृथ्वीं चंद को बसीं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर की राजीका सूद को उपरमलग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्ली के विनोद कुमार को अनोह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला उपरलचूल्हां की सुषमा देवी को पतबाग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घंडरोल के बिहारी लाल को जलाड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ सूंही के राजू सूद को जटोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खैरियां के मनोज कुमार को थोहड़ाभलूं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाहला के राजेश कुमार को पीहड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रैहन की भावना को सनोरथ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मच्छियाल की ज्योति कुमारी को केटलू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारटी के विजयी पुरी को तलाड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाहला के जतिंद्र कुमार को सलिहार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलूं की अनुराधा को भलूं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रणियाल की वंदना कुमारी को स्पेल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला उपाहू की बबिता कुमारी को रेहलू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चढ़ियार के विजय सिंह को सेहरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रीतम चंद को कोटक्वाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नियार की पुष्पा देवी को सिहूंणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खिडकू की किरण बाला को बरवाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाड़ी के मनोज जरियाल को घनियारा ब्वायज, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैण के श्रीराम को घिरथोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला उतराला की रीनू देवी को सेराबाड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हीरू के विद्यासागर को रजोल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गगडूही के अश्वनी कुमार को भटाल खुर्द जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाहडू के कमलजीत कुमार को कसेहरा में तैनाती दी गई है।