Himachal: भवनों का नक्शा पास करवाना हुआ महंगा, जानें अब कितनी चुकानी पड़ेगी फीस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:41 PM (IST)
शिमला (वंदना): हिमाचल प्रदेश में भवनों का नक्शा पास करना महंगा हो गया है। प्रदेश के नगर निगम और प्लानिंग एरिया में भवनों का नक्शा पास करने से लेकर भवन का उपयोग बदलने को लेकर सरकार ने नई फीस तय कर दी है। टीसीपी विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदेश के नगर निगम परिधि में भवन का नक्शा पास करवाने के लिए आवासीय उपयोग वाले भवन काे 40 रुपए वर्ग मीटर की दर से फीस देनी पड़ेगी जबकि कमर्शियल भवन के लिए 80 रुपए वर्ग मीटर तय की गई है।
इसी तरह नगर निगम परिधि से बाहर प्लानिंग एरिया में आवासीय भवन के नक्शे पास करने के 30 रुपए वर्ग मीटर और कमर्शियल भवन के लिए 60 रुपए वर्ग मीटर की दर से फीस देनी होगी। इसके अलावा यदि भवन मालिक भवन का यूज चेंज करना चाहता है तो एमसी एरिया में 40 रुपए वर्ग मीटर और एमसी से बाहर वाले एरिया में 80 रुपए वर्ग मीटर की दर से फीस देनी होगी। भवन मालिक को 2500 तक वर्ग मीटर वाले एरिया के नक्शे के लिए 25 हजार, 2500 से 10 हजार वर्ग मीटर तक के 50 हजार और 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक के लिए 1 लाख रुपए की फीस चुकानी होगी।
इसके अलावा प्रदेश में कमर्शियल बहुमंजिला भवनों की फ्लोर संख्या को सरकार ने 20 मंजिल तक कर दिया है। खासतौर से टूरिज्म यूनिट को इससे फायदा मिलेगा। बड़ी कंपनियां प्रदेश में व्यावसायकि भवनों का निर्माण कर सकती हैं। इसके तहत 4001 से 10001 वर्ग मीटर प्लॉट पर 60 मीटर तक भवन की ऊंचाई बढ़ाई जा सकेगी। इसके तहत 18 मंजिल तक निर्माण हो सकेगा। इसके अलावा 10001 वर्ग मीटर से अधिक पर 70 मीटर तक भवन की ऊंचाई होगी। इसके तहत 20 मंजिल तक निर्माण हो सकेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here