Himachal: CU में पीएचडी की 260 सीटें भरने की प्रक्रिया शुरू, 27 नवम्बर तक करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 07:21 PM (IST)

धर्मशाला (रविंद्र भड़वाल): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों एवं केंद्रों में पीएचडी प्रोग्राम की 260 सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर 14 नवम्बर से लेकर 27 नवम्बर तक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने वीरवार को इस संदर्भ में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों से पास की होनी चाहिए।

एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए इसमें 5 फीसदी तक की छूट रहेगी। पात्र अभ्यर्थियों को यह प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। इस प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न संबंधित विषय से और बाकी 50 फीसदी प्रश्न शोध प्रविधि विषय से पूछे जाएंगे।इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम योग्यता यूजीसी द्वारा आयोजित जेआरएफ, नैट, नैट (केवल पीएचडी के लिए योग्यता), सीएसआईआर-जेआरएफ सीएसआईआर-नैट परीक्षा पास करना निर्धारित किया गया है।

इसके अतिरिक्त आईसीएआर जेआरएफ/एसआरएफ, आईसीएमआर जेआरएफ, डीबीटी जेआरएफ, एसएलईटी, टीचर फैलोशिप होल्डर, एमफिल और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए पात्र होंगे।

2 चरणों में होगा पीएचडी प्रोग्राम हेतु चयन
पीएचडी की इन सीटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 2 चरणों में होगा। पहले चरण में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग में 5 फीसदी तक की छूट रहेगी। जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। वहीं दूसरे चरण में प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में से गुजरना पड़ेगा।

3 जनवरी, 2025 को आएगा अंतिम परिणाम
पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थी 18 दिसम्बर, 2024 को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 22 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 3 जनवरी, 2025 को घोषित किया जाएगा। सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए 500 रुपए, ओबीसी नॉन क्रीमी वर्ग के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News