यहां पर युवक से 20.64 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:57 AM (IST)

देहरा (राजीव): पुलिस थाना क्षेत्र देहरा के तहत मूहल में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की है। थाना प्रभारी देहरा कुलदीप जब अपनी टीम के साथ गश्त लर थे तो मूहल में 33 वर्षीय युवक से 20.64 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रही है।