Solan: चोरी के मामले में 2 युवक गिरफ्तार, जानें आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 05:52 PM (IST)
सोलन (अमित): सोलन क्षेत्र के डगशाई में हुई चाेरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कुमारहट्टी के समीप गांव बाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान नरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी कसौली व शुभम निवासी कुमारहट्टी के रूप में की गई है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मुख्य शिक्षिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूपनघोड़ो ने पुलिस चौकी डगशाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 दिसम्बर को जब वह मल्टी टास्क वर्कर के साथ विद्यालय में पहुंची तो 2 कमरों के ताले टूटे हुए थे। अन्दर जाकर चैक किया तो रिकाॅर्ड व सामान बिखरा पड़ा था तथा अलमारियों से एक एलईडी, हीटर, कैलकुलेटर, रस्सियों के 10 पैकेट, एक स्पीकर, रंगों के पैकेट, स्कूल की मोहर, खेल किट तथा एक पीतल की घंटी गायब थी। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 20,000 रुपए है। जब वह चोरी के बारे में आसपास पता कर रहे थे तो उसी दौरान एक युवक मिला, जिसने बताया कि उसकी बाइक भी चोरी हुई है। इस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान चौकी डगशाई की पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई बाइक को सनौरा जिला सिरमौर से बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने एक कबाड़ की दुकान में बेचा था। पूछताछ करने पर उक्त कबाड़ की दुकान के मालिक ने बताया कि जब उसने बाइक खरीदी थी तो उसने आरोपी का बाइक सहित फोटो खींचा था, क्योंकि आरोपी द्वारा गाड़ी के कोई भी कागजात नहीं दिए गए थे। उक्त फोटो के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here