शिमला में 84 ग्राम चरस के साथ बिलासपुर के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 08:37 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी में लिफ्ट के समीप पुलिस ने 2 युवकों को चरस संग दबोचा है। युवकों के पास से पुलिस को 84 ग्राम चरस बरामद हुई है। युवकों की पहचान बिलासपुर जिले के गांव बरटो डाकघर बायला के 22 वर्षीय अमित कुमार व 28 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब केएनएच व लिफ्ट के पास गश्त पर थी तो तभी लिफ्ट के समीप पुराने बस स्टैंड की तरफ से 2 युवक आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर एकदम घबरा गए।
बताया जा रहा है कि युवक भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उनको भागने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस की दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि वे चरस कहां से लाए थे और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। युवकों जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोहित चावला ने की है।