Bilaspur: पुलिस ने 2 वाहनों से पकड़ी शराब की 124 पेटियां, बिना परमिट मंडी ले जाई जा रही थी खेप
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:21 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिला में पुलिस ने 2 वाहनों अवैध रूप से लोड शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अलग-अलग वाहनों में शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा जा रही है।
इस सूचना पर थाना बरमाणा की एक टीम ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सलापड़ पुल के पास और दूसरी टीम ने चिट्टी गट्टी-बरमाणा के पास नाका लगा दिया। सलापड़ पुल के पास लगाए नाके के दौरान एक जीप (एचपी 24एफ-8011) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें से अंग्रेजी शराब की 19 पेटियां बरामद हुईं। जीप चालक के पास संबंधित शराब ले जाने का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने जीप चालक देवराज (22) निवासी गांव सीहड़ा, डाकघर बिनौला, तहसील व जिला बिलासपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया तथा जीप को कब्जे में ले लिया।
वहीं चिट्टी गट्टी-बरमाणा के पास लगाए नाके दौरान भी एक जीप (एचपी 30-9861) को जांच के लिए रोका तो उसमें से शराब (अंग्रेजी व देसी और बीयर) की 105 पेटियां बरामद हुई। इस जीप चालक के पास भी संबंधित शराब ले जाने का परमिट नहीं था। इस पर पुलिस ने जीप चालक सुरेश कुमार (26) निवासी गांव कांडी, डाकघर चौकी व जिला मंडी के विरुद्ध मामला दर्ज की जीप को कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि शराब की ये खेप मंडी जिला ले जाई जा रही थी। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस ने 2 जीपों से शराब की 124 पेटियां बरामद की हैं। थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here