Sirmaur: मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में मिली नशे की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 11:00 PM (IST)

पांवटा साहिब/नाहन (आशु): जिला सिरमौर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक के साथ बाइक सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि 2 स्थानीय व्यक्ति स्मैक का धंधा करते हैं। वे दोनों मोटरसाइकिल पर पांवटा साहिब की तरफ आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर यमुनानगर रोड से पांवटा साहिब की तरफ आ रही मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका। इस दाैरान मोटरसाइकिल  चालक ने अपना नाम अदरीश पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरूवाला, तहसील पांवटा साहिब और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर अली पुत्र रोशन अली निवासी गांव मिश्रवाला, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब बताया।

जब पुलिस ने उनकी व माेटरसाइकिल की तलाशी ली ताे मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स से 8.4 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News