Solan: कार में ''सफेद जहर'' लेकर साथी संग बैठा था ''गजनी'', पुलिस ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:10 PM (IST)
सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए 2 युवकों को 4.36 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन सदर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शामती बाईपास पर एक कार संदिग्ध रूप से खड़ी है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली, जिसमें 2 युवक बैठे हुए थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4.36 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पवन कुमार (38) निवासी वृंदावन कालोनी, लोअर सेरी और राकेश शर्मा उर्फ गजनी (35) निवासी गांव मणांजी, शामती के रूप में हुई है। पुलिस ने सदर थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह खेप कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे।
आरोपियों का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने जब आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच की तो पाया कि दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी राकेश शर्मा उर्फ गजनी एक शातिर नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं। इनमें से 2 मामले सोलन सदर थाने में और 1 मामला पंजाब के लालडू (मोहाली) थाने में दर्ज है। इन मामलों में उससे कुल 37.42 ग्राम हैरोइन और 6.25 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है। वहीं, दूसरे आरोपी पवन कुमार के खिलाफ चंडीमंदिर थाने में दंगा और वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज है।

