कोरोना का कहर : सोलन व मंडी में कोरोना से 2 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:35 PM (IST)

सोलन/मंडी (नरेश/पुरुषोत्तम): हिमाचल प्रदेश में कोरोना कहर लगातार जारी है। कोरोना से अब सोलन व मंडी जिला में 2 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के सोलन के बद्दी में 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। हाऊसिंग बोर्ड के वार्ड नम्बर-9 का निवासी उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था और घर पर ही था। कल रात को तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे नालागढ़ अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं जिला सोलन में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए हैं। इनमें 9 पुुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। प्रदेश के सबसे पुराने औधोगिक क्षेत्र परवाणु में 6, बीबीएन 5, सोलन में 3,अर्की व चंडी में एक-एक मामला सामने आया है। जिला सोलन में आईएलआई के 10, प्राइमरी कॉन्टेक्ट 4, एंटीनेटल का एक और एक डेथ का मामला है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि बद्दी में एक व्यक्ति की मौत सहित कोरोना के 16 नए मामले आए हैं।

सुंदरनगर के चाम्बी व्यक्ति की मौत, रैपिड एंटीजन टैस्ट में निकला पॉजिटिव

वहीं मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के चाम्बी निवासी 66 व्यक्ति की तेज बुखार के अचानक मौत हो गई है। मौत के बाद आशंकित परिजनों ने प्रशासन से मृतक का कोरोना सैंपल लेने का आग्रह किया। देर शाम को आई रैपिड एंटीजन टैस्ट की रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला, जिसके बाद प्रशासन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी के आधार पर दाह संस्कार करने का निर्णय लिया है। बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आज दिन को ही दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है जबकि यहां से रेफर एक डॉक्टर की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण चंडीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई है। इसके अलावा मंडी में देर रात 11 और मामले पॉजिटिव आए हैं और अब कुल मामले 82 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News