सोलन में 2 और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 32

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:21 PM (IST)

सोलन : अनलॉक 1.0 शुरू हुआ है, परंतु कोरोना का कहन अब भी जारी है। हिमाचल प्रदेश में जहां प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अनलॉक होने से प्रदेशवासियों ने राहत कुछ सांस ली है। हालांकि सोमवार को सोलन जिला में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिला सोलन के रामशहर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला भर से सैंपलिंग कर 238 सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे। इनमे दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है।

मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री व अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। आज के ये दो पॉजिटिव केस सामने आने के बाद सोलन जिला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 32 पहुंच गया है और इनमें से 20 केस एक्टिव हैं, जबकि 12 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच चुके हैं। इसी के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल मामले 333 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव केस 208 हैं। 120 लोग ठीक हुए हैं, वहीं पांच की मौत हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News