संचार एवं सूचना तकनीकी एवं हिंदी विषयक 2 दिवसीय वैबिनार आज से शुरु

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 12:13 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रोफेसर सरोज शर्मा (अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) के नेतृत्व में पहली बार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा एवं विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिवसीय संगोष्ठी 23 व 24 फरवरी को संचार, सूचना तकनीक एवं हिंदी विषय पर अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया ने बताया कि  इसमें भारत के साथ-साथ विश्व के 8 देशों से विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वेबिनार का उदेश्य भारत एवं विश्व में सूचना एवं संचार तकनीकी में हिंदी के नए प्रयोगों को अध्ययन करना तथा भविष्य में सूचना एवं संचार तकनीकी में हिंदी की संभावनाएं क्या है, पर चर्चा करना है। वेबिनार में सूचना एवं तकनीकी में हिंदी के प्रयोग से सभी प्रतिभागी अवगत होंगे एवं इसका अधिकाधिक उपयोग करके हिंदी में अध्ययन-अध्यापन एवं शोध कार्य कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विद्यालयी स्तर पर भाषा प्रयोगशाला को एक नयी दिशा मिलेगी तथा सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से भाषा कौशलों को सीखने के नए विकल्प खुलेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी होंगे। 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रो.वी. के .मल्होत्रा (सदस्य सचिव आई.सी.एस.एस.आर.) व अन्य गणमान्य वक्ता प्रतिभागिता करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News