ज्वालामुखी में राहगीर, गंगथ में बाइक सवार चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 05:49 PM (IST)

ज्वालामुखी/गंगथ (कौशिक/कर्ण): कांगड़ा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में  पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने देशराज पुत्र देवी शरण निवासी कूट कश्मीर डाकघर गगडुही तहसील ज्वालामुखी से शक के आधार पर तलाशी ली और उसके पास से चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक उपरोक्त व्यक्ति गांव जटलाहड़ के पास पैदल जा रहा था कि पुलिस ने शक के आधार पर इस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे 20.75 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।

उधर, दूसरे मामले में  गंगथ-जसूर सड़क मार्ग में सुतराड़ मोड़ पर गंगथ पुलिस प्रभारी पवन गुप्ता और हैड कांस्टेबल मदन लाल, महिला पुलिस कर्मी अनुपमा ने नाके के दौरान एक बाइक सवार से 140 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब बाइक सवार चमन लाल की तलाशी ली तो उससे 140 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चमन लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News