Kangra: 60 लाख रुपए की धाेखाधड़ी मामले में राजस्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:55 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): साइबर थाना धर्मशाला की टीम ने एक बड़े इन्वैस्टमैंट फ्रॉड मामले में राजस्थान से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला करीब 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि इस नैटवर्क की गहरी जड़ों तक पहुंचा जा सके।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि 17 अगस्त, 2024 को साइबर थाने में दर्ज एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन को अंजाम देने के लिए निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें मुख्य आरक्षी अमित कटोच, मुख्य आरक्षी विशाल पटियाल और मुख्य आरक्षी अनीश कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्थान के कोटा जिले में दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विष्णु रावल (28) पुत्र उदय लाल निवासी दरगाह मार्ग, कुरेशी मोहल्ला खैरावाद, जिला कोटा (राजस्थान) और अभिषेक पंचाल (36) पुत्र जगदीश पंचाल निवासी ई-16, सर्वोदया विहार कॉलोनी, मोराक अदित्या नगर, जिला कोटा (राजस्थान) के रूप में हुई है।

एएसपी धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से ठगी के इस नैटवर्क में शामिल अन्य लोगों और पैसों के लेन-देन के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News