बिलासपुर में कोरोना के 19 नए मामले पॉजिटिव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 09:44 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): जिला में मंगलवार को कोरोना के 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 25 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2726 पहुंच गया है जिनमें से 2485 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि 217 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला के 36 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 24 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दर्ज हुई हैं।
मंगलवार को सदर उपमंडल के तहत छड़ोल गांव से 35 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर शहर के कोसरियां सैक्टर से 55 वर्षीय व्यक्ति, सिनेमा कालोनी से 46 वर्षीय, बिलासपुर शहर में स्थित एक बैंक का 37 वर्षीय कर्मचारी, नयनादेवी उपमंडल के तनबोल गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत देहरा गांव से 22 वर्षीय युवती, दकड़ी गांव से 54 वर्षीय व्यक्ति, घुलान-कुठेड़ा गांव से 50 वर्षीय महिला, झंडूता उपमंडल के तहत खेरियां भराड़ी से 15 वर्षीय युवती, 39 वर्षीय व्यक्ति, सुन्हाणी गांव से 28 वर्षीय महिला, 3 वर्ष का बच्चा, 30 वर्षीय व्यक्ति, 58 वर्षीय व्यक्ति, 3 वर्ष की बच्ची, 29 वर्षीय महिला, नहराल गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय महिला व सोलन जिला के सीमावर्ती गांव कयारड़ गांव से 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने मामलों की पुष्टि की है।