कौशल्या खड्ड में डूबने 18 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 10:55 AM (IST)

परवाणू : परवाणू थाना के अंतर्गत 18 वर्षीय युवक की कौशल्या खड्ड में डूबने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार परवाणू में गणेश चतुर्थी के अवसर पर परवाणू के प्रवासी कामगार गणेश की प्रतिमा प्रवाहित करने के लिए कमली गांव के पास कौशल्या खड्ड में गए। जहां एक युवक संजीत कुमार (18 वर्ष ) पुत्र चंडी राम निवासी गांव शीतल नारावाह डाकघर शुकुल नारावाह जिला गोपालगंज बिहार जो कि यहां  सैक्टर 02 आयशर फैक्ट्री के पास झुग्गी झोपडी में रहता था। चेक डैम के गहरे पानी में उतर गया। संजीत को तैरना नहीं आता था जिस कारण वह डूब गया वहां मौजूद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकल कर एम्बुलेंस की मदद से ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News