COVID-19 : कुल्लू में 62 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी, जानिए प्रदेश में आज कितने आए नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 10:33 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 62 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका खुलासा आईसीएमआर द्वारा किए गए सर्वे में हुआ है। आईसीएमआर द्वारा भारत के 70 जिलों में कोरोना वायरस को लेकर एक सर्वेक्षण किया गया था। इसमें हिमाचल से कुल्लू जिले को लिया गया था। कुल्लू जिले से कुल 400 लोगों के टैस्ट किए गए थे, जिसमें 62 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब यह हुआ कि यहां 62 प्रतिशत लोगों में कोविड से लड़ने की क्षमता है। बीते 24 घंटों के अंदर हिमाचल में कोरोना के 156 पॉजिटिव मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 12, चम्बा के 32, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 18, किन्नौर के 3, कुल्लू के 18, मंडी के 27, शिमला के 20, सिरमौर के 3, सोलन के 4 और ऊना के 8 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 100 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,884 पहुंच गया है। वर्तमान में 1147 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,01,199 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 28,21,308 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 26,15,200 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3504 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 13,208 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 12,841 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 234 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News