टोका नगला के जंगल में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 3 भट्ठियों सहित 14500 लीटर लाहन की नष्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 06:20 PM (IST)

नाहन (आशु): राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने उपमंडल पांवटा साहिब के टोका नगला के जंगलों में अवैध तरीके से चल रही शराब की 3 भट्ठियों सहित 435000 रुपए की लागत की 14500 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप-आयुक्त हिमांषु आर. पंवर ने नाहन में मीडिया को बताया कि विभाग के आयुक्त डाॅ. युनुस के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की भट्ठियां व उक्त कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए टोका नगला के घने जंगलों में करीब 5 से 6 किलोमीटर अंदर तक ट्रैकिंग की। अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब निकालने के लिए चल रही 3 भट्ठियों का पता चला, जो दूर-दूर स्थित थीं।

पहले स्थान पर आग पर रखे गए ड्रमों और फरमैंटेशन के लिए रखे गए अन्य ड्रमों और तालाबों में रखी गई लाहन का पता चला। समस्त लाहन एवं अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। यहां नष्ट किए गए अनुमानित लाहन की मात्रा 5000 लीटर थी। इसके बाद पहली भट्ठी से लगभग 1 किलोमीटर दूर दूसरी भट्ठी पर लगभग 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। इसके पश्चात टीम को एक और चालू भट्ठी का पता चला, जो सबसे बड़ी थी। वहां भी लाहन को अलग-अलग ड्रमों और तालाबों में आग पर फरमैंटेशन के लिए रखा गया था। तीनों ही मामलों में विभाग द्वारा वीडियोग्राफी भी की गई। तीसरे स्थान पर लाहन की अनुमानित मात्रा 7500 लीटर थी।

ये सभी भट्ठियां घने जंगल में नदी किनारे स्थित थीं, जहां तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि अवैध शराब (लाहन) की कुल मात्रा 14500 लीटर थी, जिसका मूल्य 435000 बनता है। विभागीय टीम में संदीप अत्री सहायक राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन, भूपेंद्र सिंह कश्यप, चिंरजीव लाल, कार्तिक ठाकुर, धनीराम, सतवीर सिंह, नवाब अली, ओम प्रकाश व राकेश शामिल थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News