शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने 140 देवी-देवता पहुंचे छोटी काशी, CM सुक्खू करेंगे मेले का शुभारंभ
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:29 PM (IST)
मंडी (रजनीश हिमालयन): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली शाही जलेब रविवार को निकलेगी। शनिवार को करीब 140 देवी-देवता पहुंचे जिससे देव ध्वनियों से छोटी काशी भक्तिमय हो गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे डीसी कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद 3 बजे पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
देवी-देवताओं ने माधोराय मंदिर में हाजिरी भरी
शनिवार को मंडी के देव पराशर ऋषि, देव छांजणू, देव छमाहू, देव मतलोड़ा, देव कोटलू, देव मार्कंडेय, देव आदि ब्रह्मा, देवी लंबोदर, देवी जालपा जुफर, देव मगरू महादेव, देव नाग चपलांदू, देव बिट्टू नारायण, देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट, देव बालाकामेश्वर टिक्कर व देवी धारनागण सहित अन्य देवी-देवता मंडी पहुंच गए हैं तथा कुछ रविवार सुबह पहुंचेंगे। इन सभी देवी-देवताओं ने राज देव माधोराय मंदिर में हाजिरी भरी।
पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे सीएम
12 साल बाद सेरी मंच पर आयोजित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में से पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। संध्या में साबरी ब्रदर्ज (कव्वाली) स्टार कलाकार के तौर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके पहले कुमार साहिल, सैंड आर्ट सहित स्थानीय कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here