हिमाचल में एक दिन में 133 कोरोना मरीज रिकवर, जानिए कितने रह गए एक्टिव केस

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 11:08 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में एक दिन में 133 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, वही 44 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह मौत मंडी जिले में 75 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। नए आए 44 कोरोना संक्रमितों में बिलासपुर के 2, चम्बा के 13, कांगड़ा के 6, किन्नौर का 1, कुल्लू के 4, मंडी के 17, शिमला के 7, सोलन के 2 और ऊना का 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 841 रह गई है। वहीं कोरोना संक्रकितों का कुल आंकड़ा 2,05,061 पहुंच गया है, जिसमें से 2,00,704 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 27,53,890 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 25,48,778 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। कोरोना से अब तक 3498 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6288 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6221 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 28 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
PunjabKesari, Corona Chart Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News