15 फुट लम्बी गुफा में फंस गया था 13 वर्षीय बालक, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:13 PM (IST)

नाहन (दलीप) : राजगढ़ की थैना बसोतरी पंचायत के धार भघेड़ा गांव में गत रात्रि एक संकरी गुफा में फंस जाने से नेपाली मूल के 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह बच्चा पिछले कल लगभग 4 बजे गुफा में गया था, लेकिन वहीं फंस गया।  सात बजे प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एसडीएम व डीएसपी राजगढ़ सहित पूरी टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय  लोगों के सहयोग से लगभग पौने बारह बजे कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकालने के बाद तुरंत राजगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि गुफा संकीर्ण और लगभग 15 फूट लम्बी है और अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया कि बच्चा अंदर क्यों गया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News