हिमाचल में कोरोना से 13 और लोगों की मौत, 213 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 11:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने 13 और लोगों की जान ले ली है। रविवार को आईजीएमसी में 5, टांडा मेडिकल कॉलेज में 3, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3, ऊना व कुल्लू में 1-1 मौत हुई है। आईजीएससी शिमला में रोहड़ू समरकोट के रहने वाले 86 वर्षीय व्यक्ति, सिरमौर जिला के कोलर गांव की 68 वर्षीय महिला, बिलासपुर जिला के कल्लर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति और सोलन जिला के कलीन की 49 वर्षीय महिला व नालागढ़ के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर के गमौड़ा निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति, सकरोहा सदर मंडी के रहने वाले 74 वर्षीय व्यक्ति व गोहर के रहने वाले 93 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।  टांडा मेडिकल कॉलेज में चम्बा के सुराड़ा मोहल्ला के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा के रहने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति व ऊना जिला के वार्ड नंबर-11 निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा ऊना जिला में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत वार्ड नंबर-8 के निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कुल्लू जिला में बगीचा इलाके 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 213 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सोलन के 40, मंडी के 35, कांगड़ा के 30, सिरमौर के 26, शिमला के 22, ऊना के 21, हमीरपुर के 17, चम्बा के 9, कुल्लू के 6 बिलासपुर के 5 व किन्नौर के 2 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में आज एक साथ 629 लोग ठीक होकर घर लौटें हैं। इनमें सबसे अधिक सोलन के 326, मंडी के 93, सिरमौर के 71, शिमला के 66, चम्बा में 16, बिलासपुर के 14, किन्नौर के 10, कांगड़ा के 7, हमीरपर व लाहौल-स्पीति के 4-4 व कुल्लू का 1 मरीज शामिल है। सोलन में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 31 पुरुष व 9 महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। रविवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3 सोलन, 24 बद्दी, 2 नालागढ़, 3 परवाणु, 4 एमएमयू, 3 कंडाघाट और 1 कसौली का है। इन 40 मामलों में डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 19, आईएलआई के 11, फ्लू का 1 व 9 वालंटियर शामिल हैं।

मंडी जिला में आईआईटी मंडी के 2 मजदूरों समेत 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सदर में 8 मामले आए हैं, जिनमें पंडोह में 3, दुदर से एक, पंजेठी से एक, टिल्ली से 2 व वीर तुंगल में एक, सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा के खनोट में 7, गोहर उपमंडल के चच्योट में 5, नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नं.-4 सलाह में 2, कंट्रोल गेट के समीप रहने वाला एक व्यक्ति, अरठी व नाचन हलके के जरल में एक-एक, बल्ह हलके के मुंदडू में 2 व बगला कालोनी का एक युवक पॉजिटिव आया है। जिला शिमला में पॉजिटिव 22 मामलों में एक संजौली, एक मेहली, एक टिक्कर, एक मल्याणा, एक कैथू, एक छोटा शिमला, एक समिट्री, 3 सोलन और 2 अन्य जगहों के रहने वाले हैैं। इसके अलावा 10 मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ऊना जिला में कोरोना के 21 नए मरीज पाए गए हैं। इनमें ऊना शहर के वार्ड नंबर-8 का 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में अम्ब के प्रताप नगर की एक 43 वर्षीय महिला और उसके 14-14 वर्षीय 2 बेटे, अम्ब का 14 वर्षीय बालक, गगरेट उपमंडल में एसडीएम कार्यालय से 42 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय युवक और अंबोआ का 33 वर्षीय युवक, हरोली के पंजावर की 35 और 61 वर्षीय महिलाएं, सिंगा का 16 वर्षीय बालक, टाहलीवाल के एक उद्योग का 30 वर्षीय कर्मी, 27 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी, सैंसोवाल का 45 वर्षीय व्यक्ति, ऊना के चड़तगढ़ की 30 वर्षीय युवती, ऊना के शिवनगर का 51 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ कालोनी की 55 वर्षीय महिला, अप्पर गगरेट की 43 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी, जिला कांगड़ा के समनोली की 86 वर्षीय और 53 वर्षीय महिलाएं शामिल हैं।

चम्बा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इसमें ग्राम पंचायत कियाणी की 2 वर्ष की बच्ची, 5 वर्षीय बच्चा व 60 वर्षीय महिला और जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के 18 व 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत सुंडला के गांव डनूण में 31 वर्षीय व्यक्ति, 15 वर्षीय बच्ची व 12 वर्षीय बच्चे सहित ग्राम पंचायत भरमौर की 33 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला में 16 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। किन्नौर जिला में ग्रिफ कंपनी के 2 मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिरमौर जिला में 26 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 12 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें शिलाई के 6, पांवटा साहिब के 3 और नाहन से 3 पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा आटीपीसीआर में जांचे सैंपलों 14 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनमें नेरो कोलांवाला भुड नाहन से 32 वर्षीय पुरुष, कच्चा टैंक नाहन से 32 व 37 वर्षीय पुरुष, एमसी रैस्ट हाऊस नाहन के पास से 23-23, 24, 28, 32 व 40 वर्षीय पुरुष व शिलाई का 19 वर्षीय पुरुष, सलानी सैनवाला से 33 वर्षीय पुरुष, बर्मा पापड़ी से 35 वर्षीय पुरुष, पीडब्ल्यूडी कालोनी नाहन से 51 वर्षीय पुरुष व भारद्वाज हाऊस नाहन से 44 वर्षीय पुरुष शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News