13,800 अभ्यर्थियों ने दी Sub-Station Attendant व JE Civil की परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:56 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट पोस्ट कोड-712 व जेई सिविल पोस्ट कोड-714 की लिखित परीक्षा में 13,800 अभ्यर्थी बैठे। इस दौरान इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट की परीक्षा में 9,300 व जेई सिविल की परीक्षा में 4,500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बता दें कि इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट की परीक्षा सुबह व जे.ई. सिविल की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित की गई। इस दौरान इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में केंद्र निर्धारित किए गए थे जबकि जेई सिविल की परीक्षा शिमला, हमीरपुर, मंडी व कांगड़ा में ही आयोजित की गई, वहीं सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से संबंधित पुख्ता प्रबंध किए गए थे व प्रदेशभर में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट के 41 व जेई सिविल के भरे जाएंगे 12 पद

बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट के 41 व जेई सिविल के 12 पद भरे जाएंगे।  दोनों ही पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है। हालांकि आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने में परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कई अभ्यर्थी अपनी लॉग इन आईडी व पासवर्ड भूल गए थे, वहीं आयोग की साइट से आधार नंबर व मोबाइल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं हो पाए व ऐसे अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन आईडी व फोटो तथा आधार कार्ड लाने पर भी प्रवेश दिया गया। परीक्षा से एक घंटा पहले ही परीक्षार्थी एग्जाम सैंटर पर जुटना शुरू हो गए थे। इलैक्ट्रीशियन सब-स्टेशन अटैंडैंट के लिए प्रदेशभर में 37 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, वहीं जेई सिविल की परीक्षा 17 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News