बिलासपुर में व्यक्ति से 124.72 ग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 11:46 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर सुरक्षा शाख की एक टीम ने एक व्यक्ति में बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार एसआईयू बिलासपुर शाखा की टीम अनिल शर्मा की अगुवाई में मनीष ठाकुर, राजेश ठाकुर के साथ माकड़ी मार्कण्ड लिंक रोड पर रात को गश्त पर थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दावीं घाटी क्षेत्र का चरस का परचून का स्मगलर इस क्षेत्र में आएगा। एसआईयू टीम काफी दिनों से इस व्यक्ति के पीछे सक्रिय थी। तभी उसी समय रात को एक व्यक्ति पैदल चल कर आ रहा था। सुरक्षा शाखा के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और जब व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो व्यक्ति के कब्जे से 124.72 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गयी। थाना सदर बिलासपुर में धारा एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News