Weather Update : हिमाचल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी, 2 NH सहित 121 सड़कें बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:06 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के अलर्ट के बीच मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। प्रदेश में बर्फबारी के चलते 2 नैशनल हाईवे (मनाली-लेह मार्ग व जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-305) समेत 121 सड़कों पर आवाजाही ठप्प हो गई हैं। इसमें लाहौल-स्पीति में 110, चम्बा में 6, कुल्लू में 3 और कांगड़ा में 2 सड़कें ठप्प हो गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 5 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। वहीं 2 और 4 मार्च को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। 

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी, बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें
लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन की ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात स्थिति के अलावा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है। उदयपुर-पांगी राज्यमार्ग पर उदयपुर से काढू नाला तक स्थानीय फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क ग्रांफू से काजा तक बंद है और सुमदो से लोसर फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।

ये रहा तापमान
तापमान गिरने से प्रदेश में ठंड का मौसम लौट आया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 4.9, सुंदरनगर 10.1, भुंतर 8.1, कल्पा -0.6, धर्मशाला 9.2, ऊना 12.7, नाहन 12.5, केलांग 3.2, पालमपुर 10.0, सोलन 8.0, मनाली 4.0, कांगड़ा 12.0, मंडी 9.6, बिलासपुर 11.5, हमीरपुर 11.9, चंबा 10.6, डलहौजी 3.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.4, कुकुमसेरी -0.4, नारकंडा - 0.2, रिकांगपिओ 2.2, धौलाकुआं 12.4 बरठीं 11.7, पांवटा साहिब 12.0 और सराहन में 4.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News