Una: हिमाचल से तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही थी लकड़ी, वन विभाग ने जब्त किए 12 वाहन
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 05:33 PM (IST)
गगरेट (बृज): प्रदेश में चुनावों का दौर समाप्त हो गया है परन्तु प्रदेश से पड़ोसी राज्य पंजाब को लकड़ी की अवैध तस्करी का खेल समाप्त नहीं हो पाया है। वन विभाग ने एक बार फिर वन सम्पदा से भरे वाहन पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाए हुए थे, जिसमें अलोह गांव में नाका टीम का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी भरवाईं किशोरी लाल तथा गगरेट के नजदीक नाका टीम का नेतृत्व वन मंडल अधिकारी ऊना सुशील राणा स्वयं कर रहे थे। वन विभाग को इन नाकों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
वन विभाग द्वारा अलोह से होशियारपुर की तरफ जा रहे 7 वाहनों को तथा गगरेट में नाके के दौरान होशियारपुर की तरफ जा रहे 5 वाहनों को जांच के लिए रोका गया तथा वाहनों में लदी वन सम्पदा के निर्यात संबंधी दस्तावेजों की मांग की। इस सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज न दिखाने पर विभाग द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी 12 वाहनों को जब्त कर कब्जे में लिया गया है। विभाग द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है तथा जब्त वाहनों को वन थाना परिसर टटेहड़ा में पहुंचा दिया गया है। वन मंडल अधिकारी ऊना सुशील राणा द्वारा मामले कि जांच के आदेश दिए गए हैं। वन मंडल अधिकारी ऊना सुशील राणा ने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार के मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा। प्रदेश की वन सम्पदा को प्रदेश से बाहर अवैध तरीके से नहीं जाने दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here