HPSSC ने एक साथ घोषित किया 11 पोस्ट कोड का लिखित परीक्षा परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 10:13 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई विभिन्न 11 पोस्ट कोड के तहत ली गई छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इससे पहले भी कर्मचारी चयन आयोग 14 पोस्ट कोड का परिणाम एक साथ घोषित कर चुका है। कर्मचारी चयन आयोग दिन-रात पदों को भरने के लिए कार्य कर रहा है और इसी का परिणाम है कि अभी हाल ही में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने विभिन्न 11 पोस्ट कोड के तहत ली गई छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित करने की जानकारी दी है।

पोस्ट कोड-932 
जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस पोस्ट कोड-932 की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस के 78 पदों को भरने के लिए 27915 आवेदन आए थे इनमें से 14807 आवेदन अस्थाई रूप से स्वीकार किए थे। लिखित परीक्षा में 8127 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 6680 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इन 8127 उम्मीदवारों में 260 उम्मीदवारों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए चयनित किया है। इन उम्मीदवारों का 2 से 3 सितम्बर को कागजातों की जांच की जाएगी। 

पोस्ट कोड-940
असिस्टैंट माइनिंग इस्पैक्टर पोस्ट कोड-940 के 2 पदों कि लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि असिस्टैंट माइनिंग इंस्पैक्टर कि लिखित परीक्षा में 2905 उम्मीदवार आए जबकि 2978 उम्म्मीदवार अनुपस्थित रहे। 2905 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवारों का का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। उनके रोल नंबर 940000967, 940001014, 940001168, 940001260, 940003120, 940005333, 940005473 व 940005858 हैं। इन उम्मीदवारों के कागजातों की जांच पहली सितम्बर को की जाएगी। 

पोस्ट कोड-947
सांख्यिकी सहायक पोस्ट कोड-947 के 6 पदों को भरने के लिए ली गई लिखित छंटनी का परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में 961 उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि 1793 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। 961 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इनके कागजातों की जांच पहली सितम्बर को की जाएगी। 

पोस्ट कोड-954
फार्मासिस्ट एलोपैथी पोस्ट कोड-954 के 7 पदों की लिखित छंटनी का परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में 404 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 481 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इन 404 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इन उम्मीदवारों के कागजातों की जांच पहली सितम्बर को की जाएगी। 

पोस्ट कोड-952
जूनियर अकाऊंटैंट पोस्ट कोड-952 के 2 पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित छंटनी परीक्षा में 347 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 1613 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इन 347 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। उनके रोल नंबर 952000628, 952000733, 952001001, 952001323, 952001330, 952001690 व 952002000 हैं।

पोस्ट कोड-949
अकाऊंटैंट पोस्ट कोड-949 के 4 पदों कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित छंटनी परीक्षा में 2479 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 2741 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। 2479 उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इनके कागजातों की जांच 2 सितम्बर को की जाएगी। इनके रोल नंबर 949000053, 949000261, 949000607, 949001553, 949002693, 949002809, 949003326, 949003347, 949003770, 949003899, 949004122 व 949005367 हैं।

पोस्ट कोड-948
जूनियर टैक्निशियन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-948 के 12 पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा 1013 में उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि 568 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कुल 1013 उम्मीदवारों में से 44 उम्मीदवरों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इनका 2 सितम्बर को कागजातों की जांच की जाएगी। 

पोस्ट कोड-930
फील्ड इन्वैस्टीगेटर पोस्ट कोड-930 के एक पद की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। फील्ड इन्वैस्टीगेटर के एक पद के लिए 1173 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी जबकि 2145 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कुल 1173 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिनके रोल नंबर 930000355, 930000991, 930001850 व 930002324 हैं। इन उम्मीदवारों का 5 सितम्बर को कागजातों की जांच की जाएगी। 

पोस्ट कोड-956
मेडिकल सोशल वर्कर पोस्ट कोड-956 के एक पद की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में 146 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 372 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। 146 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इन उम्मीदवारों का 5 सितम्बर को कागजातों की जांच की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर 956000136, 956000150, 956000226 व 956000325 हैं।

पोस्ट कोड-951
अकाऊंटैंट पोस्ट कोड-951 के एक पद के लिए ली परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लिखित छंटनी परीक्षा में 990 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 1753 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इन 990 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इनके रोल नंबर 951000524, 951002231, 951002245 व 951002246 हैं। इन उम्मीवारों के कागजातों की जांच 5 सितम्बर को की जाएगी। 

पोस्ट कोड-928
स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 के 66 पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। स्टैनो टाइपिस्ट के पदों कि लिखित परीक्षा में 7724 उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि 6200 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इन 7724 उम्मीदवारों में 1153 उम्मीदवारों का चयन अगली प्रक्रिया के लिए किया गया है। इन उम्मीदवारों का स्किल टैस्ट पहली से 20 अगस्त को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित परीक्षाओं के परिणाम वैबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News