वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अम्ब-हमीरपुर NH पर लकड़ी से भरे 11 जीप ट्राले पकड़े

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 10:14 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): रात के समय लकड़ी ट्रांसपोर्ट करने पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को नाके के दौरान बालन (लकड़ी) से लोड 11 जीप ट्राले पकड़े हैं। जीप ट्रालों में लोड लकड़ी होशियारपुर (पंजाब) ले जाई जा रही थी। विभाग ने कार्रवाई के तहत 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने के बाद वाहनों को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि वन विभाग अम्ब के रेंज ऑफिसर अविनाश कुमार की अगुवाई में वन खंड अधिकारी उधम सिंह, वनरक्षक अजय कुमार, विवेक व सुरजीत आदि पर आधारित टीम ने अम्ब-हमीरपुर एनएच पर पतेहड़ में नाका लगाया हुआ था। करीब 2 बजे नादौन से अम्ब की तरफ आ रहे जीप ट्रालों (लकड़ी से लोड) को रोका गया। जांच पड़ताल में वाहनों में लोड लकड़ी के दस्तावेज मुक्कमल पाए गए। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि शाम को सूर्य छिपने से बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले लकड़ी की ट्रांसपोटेशन पूरी तरह से गैर-कानूनी है, जिसके तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूल करने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया है। 

गौरतलब है कि प्रदेश से हर रोज रात के समय बड़ी संख्या में उक्त प्रकार से लकड़ी से लोड वाहन पंजाब को निकलते हैं। जिला ऊना में फायर सीजन के चलते लकड़ी के कटान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, चाहे लकड़ी बालन की ही क्यों न हो लेकिन कुछ जिलों में सिरस, सफेदा, पापुलर, तूनी, बांस, अर्जुन, दशहरी आम व व्यौल आदि प्रजातियों के पेड़ों का कटान खुला है। सूत्रों का कहना है कि उक्त प्रजाति के पेड़ों के कटान के बाद बालन को वाहनों में लोड करके पंजाब की मंडियों में पहुंचाया जाता है। गत दिनों भी विभाग ने रात के समय नाके के दौरान हमीरपुर से पटियाला जा रहे लकड़ी से लोड ट्रक पकड़े थे और ट्रांजिट रूल के तहत दोनों वाहनों से 10-10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया था।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News