Bilaspur: यूपीएफ जंगल में अवैध खैर कटान का पर्दाफाश, वन विभाग ने घर से बरामद की ₹4 लाख की लकड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:06 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में अवैध खैर कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भराथू जंगल के बाद अब खैर माफिया ने यूपीएफ जंगल जामली को अपना निशाना बनाया है। हालांकि, इस बार वन विभाग की मुस्तैदी के चलते न केवल अवैध कटान का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि आरोपी के घर से लाखों रुपए की लकड़ी भी बरामद कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार वन बीट छड़ोल के वन रक्षक गश्त के दौरान यूपीएफ जंगल जामली पहुंचे, जहां उन्होंने खैर के 11 पेड़ों को कटा हुआ पाया। वन रक्षक ने तुरंत अपने स्तर पर छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि जामली निवासी एक व्यक्ति ने इन पेड़ों को काटा है और लकड़ी को अपने घर में छिपाकर रखा है। इसकी सूचना तुरंत वन खंड अधिकारी रतनपुर को दी गई, जिन्होंने मामले से डीएफओ बिलासपुर को अवगत करवाया।

डीएफओ से निर्देश मिलते ही वन विभाग ने सर्च वारंट जारी करवाया और पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी राम दास निवासी जामली, तहसील सदर के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के भीतर से खैर की लकड़ी के 55 लॉग (मोटे टुकड़े) बरामद किए गए। वन विभाग के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है। बरामद लकड़ी को रेंज कार्यालय स्वारघाट में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

डीएफओ बिलासपुर राजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी रामदास के घर से खैर के 55 लॉग बरामद किए गए हैं। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News