विद्युत चोरी के पकड़े 11 मामले, एक लाख से अधिक जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 10:50 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : विद्युत मंडल शाहपुर के अधीक्षण अभियंता पुनीत ने कहा कि विभाग ने बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए पिछले 3 महीनों में शाहपुर मंडल में 12 विद्युत चोरी के मामले पकड़ कर एक लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मामला शाहपुर उपमंडल के एस.डी.ओ. जसवीर सिंह ने पकड़ा है, जिसमें बिजली चोरी के मामले में एक आटा चक्की वाले से 35000 रुपए वसूल किए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।