हिमाचल के 10962 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की NEET-UG 2023 की परीक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:10 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2023 की परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन रहा है। बीते वर्ष की तुलना इस वर्ष अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने नीट-यूजी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों में चल रहे कोर्सिज में प्रवेश के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में हिमाचल प्रदेश से 10962 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। हालांकि बीते 7 मई को आयोजित हुई इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए हिमाचल प्रदेश से 18830 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था, जबकि इनमें से 18448 उम्मीदवारों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा दी थी।
बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण
बीत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक संख्या में हिमाचल के उम्मीदवारों ने यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्ष 2022 में जहां इस प्रवेश परीक्षा में 16930 उम्मीदवार बैठे थे और इनमें से 10129 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। वर्ष 2022 में इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 17663 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। ऐेसे में वर्ष 2023 में बीते वर्ष की तुलना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक थे, लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने यह प्रवेश नहीं दी थी। अब नेरचौक स्थित मेडिकल यूनिवॢसटी हिमाचल प्रदेश में स्थित 7 मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों की अलग से मैरिट सूची जारी होगी और इसके बाद काऊंसलिंग आदि की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here