सुंदरनगर में 108 दीप जला की गई संधि पूजा, श्रद्धालुओं ने नवाया शीश (Video)

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 04:10 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर की बी.एस.एल. कॉलोनी में 37वें शारदीय दुर्गा माता पूजा उत्सव में अष्टमी पर माता दुर्गा की 108 दीप प्रजलित कर संधि पूजा की गई। शारदीय दुर्गा समिति के सौजन्य से आयोजित उत्सव में पुजारी शैलन मुखर्जी ने माता दुर्गा की संधि पूजा विधि पूर्वक संपन्न की गई।
PunjabKesari

इस दौरान विशेष रूप से 108 दीप प्रजलित कर 108 पुष्प अर्पित किए गए। मां दुर्गा की जयकारा के साथ दरबार गूंजायमान रहा। इसके उपरांत स्थानीय कलाकारों ने संर्कीतन कार्यक्रम पेश किया। गौर हो कि बंगाली पद्वति पर पारंपरिक रूप से आयोजित जिले की एकमात्र शारदीय दुर्गा पूजा 37 सालों से की जा रही है। दुर्गा कमेटी की प्रधान नीलम पटियाल, उप प्रधान नीलम सैनी और भारती ने कहा कि माता के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और मां के जयकारे लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News