यहां अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क मिलने वाली 108 एम्बुलैंस सुविधा हांफी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:51 AM (IST)

 

जोगिंद्रनग : प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही नि:शुल्क 108 एम्बुलैंस सुविधा जोगिंद्रनगर में हांफ गई है। एक 108 वाहन के खड़े हो जाने के कारण यह स्थितियां पनपी हैं। पिछले 4 दिनों से यह वाहन खड़ा कर दिया गया है। अस्पताल में 108 सेवा के लिए 2 वाहनों की व्यवस्था है, जिनमें से एक वाहन को अस्पताल के पीछे की ओर इसलिए खड़ा कर दिया है क्योंकि घिस चुके टायरों के कारण दुर्घटना के अंदेशे को भांपते हुए चालकों ने इस वाहन को चलाने से तौबा कर ली है। चालकों ने इस बारे न केवल सेवा प्रदाता कंपनी को अवगत करवाया है बल्कि अस्पताल सहित प्रशासन के नोटिस में भी यह मामला लाया है। सेवा में लगे दूसरे वाहन से मरीजों को टांडा आदि रैफर करने की सेवा दी जाती है लेकिन यह वाहन भी बूढ़ा हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News