हिमाचल में बर्फबारी से 6 NH सहित 1051 सड़कें अवरुद्ध, 1486 ट्रांसफार्मर ठप्प

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 11:40 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल के पर्वतीय व मध्यम पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के 9 जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ  से लकदक हैं। प्रदेश में घूमने आए सैलानी बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं। राजधानी शिमला में वीरवार देर रात शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार दिन भर जारी रहा। शहर में एक फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। भारी बर्फबारी से शिमला शहर अलग-थलग पड़ गया है। शिमला शहर व ग्रामीण की सभी मुख्य व अंदरुनी सड़कें व रास्ते बंद हैं और दिन भर यातायात ठप्प रहा। राजधानी शिमला का ऊपरी शिमला से संपर्क लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह से कटा रहा। शहर में जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं और बिजली आपूर्ति बाधित रही।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के खड़ापत्थर में 2 फुट, कुफरी व नारकंडा में डेढ़ फुट, शिमला शहर में 1 फुट, सिरमौर जिले के हरिपुरधार में डेढ़ फुट, सोलन के चायल में 1.4 फीट, मंडी जिले के पराशर लेक, शिकारी माता और कमरुनाग में लगभग 3-3 फुट, लाहौल-स्पीति के कोकसर में 4 इंच, सिस्सु में 3 व काजा में 2 इंच, कुल्लू की अटल टनल में 3 फुट, रोहतांग में 2 फुट, मनाली में 9 इंच, किन्नौर के छितकुल में 6 इंच, कांगड़ा के बड़ागांव में 2.5 फुट, बीड़ बिलिंग में 15 इंच, चम्बा जिले के डल्हौजी में 3 फुट, भरमौर में 8 इंच ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। दूसरी ओर राज्य के मैदानी भागों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है। चम्बा के भटियात में 60, सिरमौर के नाहन में 59, बिलासपुर के नैना देवी में 58, सिरमौर के रेणुका में 56, ऊना में 52 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

प्रदेश के 6 क्षेत्रों में माइनस में तापमान

बारिश-बर्फबारी की वजह से पूरा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है और अधिकांश स्थानों पर पारा माइनस में बना हुआ है। शिमला में न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री, केलांग -6.9, कल्पा -4.7, कुफरी -3.2, डल्हौजी -2, मनाली -0.4, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 2.3, धर्मशाला 3.2, नाहन 6.1, ऊना 6.2, पालमपुर 3, सोलन 2.6, मंडी 5.6, कांगड़ा व हमीरपुर 6.6, बिलासपुर 7, चम्बा 2 और जुब्बड़हट्टी में 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 8 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है। हालांकि इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

बसें फंसी, प्रदेश में करीब 500 रूट प्रभावित 

बर्फबारी से शिमला शहर का चंडीगढ़ और प्रदेश के निचले जिलों से संपर्क कट गया है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह ही अवरुद्ध हो गए थे। टूटीकंडी, आईएसबीटी से क्रासिंग की ओर एचआरटीसी के डीजल पंप के पास फिसलन से बसें लंबे रूटों पर रवाना नहीं हो पाई हैं। हमीरपुर, बिलासपुर, धर्मशाला और मंडी से शिमला की ओर आ रही बसें हीरानगर व घणाहट्टी के पास फंस गईं। वहीं प्रदेश के कुल्लू, चंबा, किन्नौर सहित अन्य क्षेत्रों में एचआरटीसी के रूट प्रभावित हुए। निगम के अनुसार एचआरटीसी के 500 के करीब रूट प्रभावित हुए हैं।

शिमला जोन में 654 सड़कें बंद 

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण 6 एनएच सहित 1051 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग को अब तक 138.28 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सड़कें विभाग के शिमला जोन में बंद हैं। शिमला जोन में 654 सड़कें बंद हैं। इसी तरह मंडी जोन में 218 व कांगड़ा जोन में 173 सड़कें बंद पड़ी हैं। प्रदेश में शिमला एनएच सर्कल में 4 व शाहपुर सर्कल में 2 एनएच भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। इसी तरह बर्फबारी के कारण कांगड़ा जोन में 588.69 लाख रुपए, शिमला में 4127.02 लाख रुपए, मंडी जोन में 2811.16 तथा एनएच को 909.68 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहींबर्फबारी के कारण 1486 ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं। इसके अलावा राज्य में 171 पानी की योजनाएं भी बंद पड़ी हैं। विभाग इन्हें बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक व्यवस्थाएं बहाल करने और सुचारू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने बर्फबारी से प्रभावित जिलों के डीसी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं बहाल करने और सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से बर्फबारी वाले क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में पिछले दिन से भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए निवासियों से आग्रह है कि वे खराब मौसम के कारण अनावश्यक यात्रा से बचें और संभावित भूस्खलन से दूर रहें। साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों और पर्यटकों से भी अनुरोध किया कि वे सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News