हिमाचल में आज भी कोरोना से कोई मौत नहीं, बीते 24 घंटों में आए इतने नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:50 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब कम हो गया है। 2 दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है, वहीं कोरोना के नए मामलों का आना अभी जारी है। बीते 24 घंटों के अंदर प्रदेश में 102 नए संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 6, चम्बा के 15, हमीरपुर के 7, कांगड़ा के 15, किन्नौर के 5, कुल्लू के 2, मंडी के 24, शिमला के 20, सिरमौर का 1, सोलन के 2 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 114 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

957 कोरोना संंक्रमितों का चल रहा उपचार

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,618 पहुंच गया है। वर्तमान में 957 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,00,150 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।  प्रदेश में अभी तक कुल 26,94,303 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 24,89,477 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News