बंजार के घियागी में भयंकर अग्निकांड, रिजॉर्ट के 10 कमरे जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 04:05 PM (IST)
बंजार (लक्ष्मण): कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के गांव घियागी के पास दोघरी नाला नामक स्थान में पर्यटन व्यवसाय के लिए बनाए गए नेचर लैप रिजॉर्ट में बीती देर रात आग लग जाने से 80 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। दमकल विभाग बंजार के फायर इंचार्ज लेख राज ने बताया कि देर रात करीब 12:25 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। दोमंजिला नेचर लैप रिसोर्ट काष्ठकुणी शैली से बना था, जिसमें 10 कमरे थे, जो पूर्ण रूप से जलकर राख हो गए, वहीं साथ में बना एक हट भी जल कर राख हो गया है।
बताया जा रहा है कि नेचर लैप रिजॉर्ट इकबाल कौर पत्नी महल सिंह संधु का है, जिसने इसे सतपाल गुलेरिया पुत्र कुलदीप सिंह गांव नैन डाकघर सरकाघाट तहसील गोपालपुर जिला मंडी को लीज पर दिया था। इस घटना में रिजॉर्ट में कार्यरत कुक ब्रह्मदत निवासी घियागी आंशिक रूप से झुलस गया था, जिसे बंजार अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम पटवारी सहित मौके पर गई व 80 लाख रुपए की अनुमानित संपत्ति के नुक्सान का अनुमान है। नुक्सान का आकलन कर नियमावली के अनुसार राहत राशि दी जाएगी। डीएसपी बंजार खजाना राम ने इस घटना की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here