पूर्व सीपीएस नीरज भारती समेत 10 लोग एसडीएम के सामने पेश, जमानत पर रिहा
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 11:09 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते कंड करडियाणा में गाली-गलौच करने और क्षेत्र की शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व सीपीएस नीरज भारती समेत 10 लोगों को जमानत पर रिहा किया गया है। शुक्रवार को ही देर रात को नीरज भारती समेत अन्य को एसडीएम धर्मशाला के समक्ष किया गया, जिसके बाद सभी रात्रि करीब 2 बजे बेल आऊट हुए। शुक्रवार पुलिस ने एक पक्ष नीरज भारती समेत 6 लोगों जबकि दूसरे पक्ष के 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे थे, जिस पर दोनों ही नेताओं के समर्थकों में भी सोशल मीडिया पर विवाद चला हुआ था। शुक्रवार को भी नीरज भारती ने कंड करडियाणा पहुंच कर अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर लाइव आकर सुधीर शर्मा सहित उनके समर्थकों को उकसाया था, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और मामला ज्यादा गंभीर न हो, उसके चलते नीरज भारती समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। उधर, एसएचओ धर्मशाला पुलिस थाना राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात को ही गिरफ्तार किए गए पूर्व सी.पी.एस. नीरज भारती समेत 10 लोगों को एसडीएम के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हाईकमान को पता है कौन दोस्त है और कौन दुश्मन : भारती
धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस व युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को पूर्व सीपीएस पर की गई पत्रकार वार्ता पर पूर्व सीपीएस नीरज भारती का कहना है कि वह शुक्रवार को अपनी जमीन के काम के चलते धर्मशाला आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद धर्मशाला युवा ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी धमकियां दे रहे थे कि मैं धर्मशाला आकर दिखाऊं। नीरज ने कहा कि उन्हें कोई डराकर नहीं रख सकता। वह अपनी मर्जी से जहां चाहते हैं, जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला किसी एक व्यक्ति की जगह नहीं है। उन्हें पता है कि किसकी इज्जत करनी है। भारती ने कहा कि वह जो भी करते हैं वह खुलेआम करते हैं। किसी दूसरे की तरह छुप-छुप कर काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को जिसे भेजना है, भेजे सकता है। सही समय आने पर वह और भी कई खुलासे करेंगे। भारती ने कहा कि हाईकमान को भी पता है कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here