Bird Flu : नगरोटा सूरियां बीट में 10 और विदेशी पक्षी मिले मृत

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:43 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अभी भी विदेशी परिंदों के मरने का क्रम जारी है। नगरोटा सूरियां बीट में 10वें दिन भी 10 बारहैडेड गीज पक्षी मृत पाए गए। इन पक्षियों के मरने का विभागीय आंकड़ा 72 पहुंच गया है। वन्य प्राणी विभाग द्वारा इन विदेशी परिंदों की गिनती की गई है, जिसमें 40 प्रजातियों के लगभग 13,528 विदेशी पक्षी झील में मौजूद पाए गए हैं। इनमें से 3700 बारहैडेड गीज और ग्रेलेग गीज के 1200 पक्षी हैं।

बताते चलें कि पौंग झील में इस बार 96 प्रजातियों के 1,08,000 पक्षी पहुंचे थे परंतु जनवरी में बर्ड फ्लू ने मेहमान पक्षियों पर कहर बरपाया, जिससे करीब 5000 परिंदों की मौत हो गई थी। वहीं अब दोबारा पक्षियों की लगातार मौतों के कारण पर्यटकों के झील में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं लोगों में फिर से बर्ड फ्लू का डर सताने लगा है। वाइल्ड लाइफ डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि विभाग की 10 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें लगातार झील क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं और मृत पक्षियों को सावधानीपूर्वक डिस्पोज ऑफ  किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पक्षियों के भेजे नमूने की रिपोर्ट अभी तक जालंधर लैब से नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News