केंद्रीय विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय अनुसंधान प्रविधि कार्यक्रम आज से

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से वित्त पोषित अनुसंधान प्रविधि कार्यक्रम 16 मार्च से शुरु हो रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षा स्कूल की ओर से 25 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन धौलाधार परिसर-1 के सेमिनार हॉल में ऑफ लाईन मोड से आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. एच.के. चैधरी शिरकत करेंगे। वहीं बतौर गेस्ट ऑफ  ऑनर आई.सी.एस.एस.आर. के सदस्य सचिव प्रो. वी. के. मल्होत्रा ऑनलाईन इस कार्यक्रम से जुडेंगे। विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर-1 के समन्वयक एवं डायरेक्टर रिसर्च डॉ. रोशन लाल शर्मा इस दौरान मौजूद रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री करेंगे। शिक्षा स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. विशाल सूद ने बताया की इस कार्यक्रम में 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिसमें 12 अलग-अलग विषयों के छात्र हैं। 9 राज्यों के छात्र इसमें भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत शोध पद्धति को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट इसमें अपनी सहभागिता देंगे। उद्घाटन कार्यक्रम 16 मार्च को सुबह 10ः30 बजे किया जाएगा । आगामी 10 दिनों तक कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News