10,000 श्रद्धालुओं ने भलेई मंदिर में शीश नवाया
punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:58 PM (IST)

चंबा : शीतकालीन नवरात्रों के चलते बुधवार को अष्टमी के दिन भलेई माता के दरबार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी मंदिर कमेटी द्वारा की गई, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। माता के दरबार में लोग बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए जातर लेकर आए और सारा दिन मंदिर परिसर भजनों व जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर व प्रचार सचिव अमर चंद शर्मा ने बताया कि 8 नवरात्रों में जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जम्मू-कश्मीर, पंजाब व हरियाणा से लगभग 10,000 श्रद्धालुओं के साथ डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी ने भी माता के दरबार में शीश नवाया। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रथम नवरात्र से लेकर चल रहा दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार को अष्टमी के पावन मौके पर हवन के साथ सम्पन्न हुआ।