लोगों के हौसले बुलंद, 10 रुपए में 1 कप चाय और 15 रुपए में जमकर सेल हो रहा पैग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:04 PM (IST)

दौलतपुर चौक: हिमाचल प्रदेश में नगर दौलतपुर चौक तथा साथ लगते गांवों में शाम ढलते ही अवैध शराब के कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। प्रशासन इससे बेखबर है जिससे इस कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद होने से यह कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अवैध शराब का यह कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ना पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। बड़ी बात तो यह है कि पैग सेल कारोबारी लोगों को होम डिलीवरी तक करते हैं और मुंह मांगे पैसे वसूलते हैं। जानकारी के अनुसार दौलतपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है परंतु प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। काबिलेगौर है कि दौलतपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर पैग सेल हो रही है। जहां चाय का कप 10 रुपए में तो पैग 15 रुपए में उपलब्ध है। दौलतपुर चौक में शराब के खुले कारोबार से समाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है परंतु प्रशासन न जाने क्यों इसे देखने में असमर्थ है। यहां करियाना, नाई, सब्जी व मनियारी की दुकानों पर जमकर शराब परोसी जा रही है। क्षेत्र में शराब के कारोबार में लगे लोग बिना किसी डर के धड़ल्ले से शराब की खेप इधर से उधर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News