Sirmaur: कार में छिपाकर ले जा रहे थे चरस, पुलिस ने नाके पर किया पर्दाफाश, 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:50 AM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): पांवटा साहिब उपमंडल में नशा माफिया पर पुलिस ने एक और बड़ी चोट की है। शिलाई पुलिस की टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान एक कार से 1.584 किलोग्राम चरस की खेप बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शिलाई की एक टीम सोमवार को फेडूवाला के समीप रोनहाट मार्ग पर नियमित गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान रोनहाट की ओर से आ रही कार (HP 01N-0502) को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया।
कार में चालक तुला राम (28) पुत्र गीता राम और रामचंद्र (34) पुत्र गुमान सिंह निवासी गांव बिंदला व तहसील शिलाई सवार थे। तलाशी लेने पर रामचंद्र के पास मौजूद एक बैग से 1.584 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जब पुलिस ने दोनों से इस खेप के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अदालत से आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगेंगे ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया जा सके।
डीएसपी ने यह भी कहा कि उपमंडल में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसे सघन गश्त व नाकाबंदी अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना डरे पुलिस को दें, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

