नगर परिषद सुजानपुर के करीब 38 लाख पर लोगों ने मारी कुंडली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 11:30 AM (IST)

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश में करीब 10 हजार की आबादी वाली नगर परिषद सुजानपुर के तकरीबन 38 लाख रुपए पर लोगों व दुकानदारों ने पिछले काफी अर्से से कुंडली मारी हुई है जिस पर अब टैक्स देने में आनाकानी करने वालों के खिलाफ नगर परिषद सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।

वर्षों से अब तक टैक्स देने के नाम पर मात्र आश्वासन ही मिलने के कारण नगर परिषद ने कानूनी नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले डिफाल्टर लोगों को केवल नोटिस दिए जाएंगे और उसके बाद नगर परिषद कठोर कार्रवाई अमल में लाएगी।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद के गृह कर व नगर परिषद की दुकानों के किराए के रूप में वर्षों से लाखों रुपए फंसे हुए हैं जिन्हें आज दिन तक नगर परिषद लोगों व दुकानदारों से नहीं ले पाई है जिस कारण नगर परिषद को हर साल लाखों रुपए का घाटा सहन करना पड़ रहा है।

इस कारण नगर परिषद के विकास कार्यों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है और नगर परिषद के कार्य अधर में लटक रहे हैं। हालांकि नगर परिषद हर साल टैक्स व किराया वसूलने के लिए लोगों को लुभावने ऑफर भी देती है मगर उसका भी कोई ज्यादा सकारात्मक असर नहीं पड़ा है जिस कारण अब नगर परिषद ने सख्त कार्रवाई करने की ठानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News