आईपीएच के बेलदार की हार्ट अटैक से मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2016 - 01:13 AM (IST)

नादौन: आईपीएच के बेलदार प्रताप सिंह की ड्यूटी के दौरान काम करते समय दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसोह गांव के बेलदार प्रताप सिंह को दोपहर को अचानक सीने में दर्द उठा जिस पर सहयोगियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी व 3 बच्चे छोड़ गया। आईपीएच के एसडीओ राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार को 8 हजार रुपए की सहायता राशि दी है।