हिमाचल की होनहार बेटी ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, IIT में पढ़ा शोधपत्र

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 11:02 AM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिला की होनहार बेटी ने आईआईटी दिल्ली में शोध पत्र पढ़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अणु की रहने वाली शिखा शर्मा इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाली उत्तर भारत से अकेली शोधार्थी रहीं। खास बात यह है कि इससे पहले वह रिसर्च आइडोलॉजी विषय पर विश्व भर के वैज्ञानिकों से वार्तालाप कर चुकी हैं। 10 से 20 जुलाई तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली के सुपर कम्प्यूटिंग फैसिलिटी फॉर बायोइनफॉरमेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी विभाग में फाउंडेशन फॉर इनोवेशन के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप बायोइनफॉरमेटिक्स वर्कशॉप जेनोमिक्स, प्रोटीयोमिक्स, ड्रग डिजाइन एंड हाई परफॉरमेंस कम्पयूटिंग विषय पर आधारित थी। 


सीएसआईआर नेट परीक्षा में देशभर में हासिल किया 12वां स्थान
अब वह पीजीआई चंडीगढ़ से मैडिसन बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही है। शिखा ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में देशभर में 12वां स्थान हासिल किया है। शिखा ने बताया कि इस वर्कशॉप में देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के 25 शोधार्थियों और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित विदेशों के विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े और विचार रखे। उसने कहा कि इस वर्कशॉप में कई बीमारियों का पता लगाना, जीन लेवल और प्रयोगशाला में बीमारियों पर होने वाले शोध कार्यों को एडवांस तकनीक से करने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News