मतगणना से पहले प्रत्याशियों में हार-जीत को लेकर शर्तों का दौर शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:52 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): मतगणना से पहले प्रदेश में हार-जीत को लेकर शर्तों का दौर शुरू हो गया है। हरोली में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों ने एक-एक लाख की शर्त लगाई है वहीं ऊना में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सत्ती की जीत पर 40 लाख की शर्त लगाई गई। शर्तों के इस दौर के चलते अब इंदौरा सीट पर जीत को लेकर कुछ लोगों ने शर्तें लगानी शुरू कर दी हैं। यहां कांग्रेस के कमल किशोर और भाजपा से महिला प्रत्याशी रीता धीमान के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों दल व नेता आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बार की हार-जीत दोनों प्रत्याशियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार की जीत व हार से दोनों दलों के प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य की दशा व दिशा तय होगी।


प्रत्याशी जीत-हार के लिए 10 हजार रुपए से 5-5 लाख रुपए तक की लगा रहे शर्त
कारण यह कि दोनों ही प्रत्याशियों को पिछले विधानसभा चुनावों में पहली बार टिकट मिला था और दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी मनोहर धीमान से बड़े अंतर से हार गए थे, लेकिन उक्त दोनों दलों के समर्थक इससे भी 2 कदम आगे चल रहे हैं। वे तो जीत-हार के लिए 10 हजार रुपए से 5-5 लाख रुपए तक की शर्त तक लगा रहे हैं। क्षेत्र में इस बार 74.24 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिला मत प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है। महिला प्रत्याशी होने के नाते भाजपा जहां इसे अपने पक्ष में गिन रही है तो कांग्रेस इसे रसोई गैस के बढ़ते दामों सहित कॉस्मैटिक व महिला उपयोग की अन्य वस्तुओं पर जी.एस.टी. के विरोध में कांग्रेस के पलड़े में मानकर चल रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News